Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

जब दिलीप कुमार को एक गाना शूट करने में लगे 3 महीने. खुन से लथपथ हो गईं थीं उंगलियां

नई दिल्ली: 'ट्रेजेडी किंग' कह जाने वाले रहे दिलीप कुमार (Dilip Kumar) हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टरों मे से एक थे। उन्होंन...

नई दिल्ली: 'ट्रेजेडी किंग' कह जाने वाले रहे दिलीप कुमार (Dilip Kumar) हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टरों मे से एक थे। उन्होंने अपने पांच दशक के फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दीं। जिसमें देवदास, मुगल-ए-आजम जैसी फिल्मों में उन्होंने अपने शानदार अभिनय से सबके दिलों को जीत लिया था। दिलीप कुमार आखिरी बार 1998 में आई फिल्म 'किला' में नजर आए थे। आज हम आपको लीजेंड दिलीप कुमार एक्टर से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बता रहे हैं। जिसमें उन्होंने अपनी जिद के कारण एक गाना तीन महीनों में शूट किया था। इस दौरान उनकी उंगलियां जख्मी हो गई थीं।

बॉडी डबल का यूज पसंद नहीं था

दरअसल बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर हैं, जो स्क्रीन पर बॉडी डबल का इस्तेमाल करना पसंद नहीं करते हैं और खुद ही मुश्किल सीन करने की कोशिश करते हैं। ऐसे ही दिलीप कुमार साहब थे, उन्हें भी बॉडी डबल का यूज पसंद नहीं था। उनका कहना था जह मेरा काम बॉडी डबल कर लेगा तो, मेरा क्या काम है।

2 से 3 महीने सितार को दिए

ऐसे में दिलीप कुमार ने 2 से 3 महीने सितार को दिए और रियाज किया। इस तरह एक गाने के एक शॉट को पूरा करने में 3 महीने लग गए। गाना शूट करने के बाद दिलीप साहब खाना खाने चले गए था। जब नौशाद उनके पास आकर बैठे तो उन्होंने देखा कि दिलीप कुमार की उंगलियों में टेप लगी हुई हैं। जब उनसे पूछा गया तो दिलीप साहब ने बताया कि सितार बजाते वक्त उनकी उंगलियां खून से लथपथ हो हो गई थीं। ऐसे में कटी उंगलियों पर टेप लगाना पड़ा।

यह भी पढ़ें: जब शाहरुख खान के पिता उनसे अक्सर कहते थे बड़े होकर ये फिल्म जरूर देखना

No comments